राजनीतिक कनेक्शन के चलते आरोपी को बचाया जा रहा है भजनलाल सरकार पूरी तरह से फैल हो चुकी है राज्य की बहन बेटियां सुरक्षित नही है जब सरकार से न्याय मांगा जाता है उन्ही लोगों पर झूंठे मुकदमे करवाकर आवाज को दबाने का कार्य किया जाता है।
प्रदर्शनकारी लोग खराब मौसम में भी डटे हुए हैं , कल बारिश में भीग जाने के चलते धर्मेन्द्र कुमार जाटव समेत धरनारत कई लोगों की तबियत खराब हो चुकी है। लेकिन जब तक न्याय नही मिलेगा तब तक पीछे हटने को तैयार नहीं, और साथ ही अपील भी की सर्व समाज से अपील है कि स्कूल छात्राओं के इस न्याय की लड़ाई को मजबूत करें।
#हरिपुरा_दुष्कर्म_प्रकरण