सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुआ घटना का विडियो
कोटपूतली।कस्बे के गौशाला रोड़ निवासी एक शिक्षिका को अज्ञात कार सवार द्वारा टक्कर मार कर जान से मारने का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बानसूर रोड़ स्थित श्री जयसिंह गौशाला के पीछे सोनी कॉलोनी निवासी नीतू (34) पत्नी बुद्धिप्रकाश सोनी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि वह राठ स्कूल, नीमराणा में शिक्षिका है। विगत 02 दिसम्बर की शाम करीब 04 बजे राम विहार कॉलोनी से होते हुये पैदल अपने घर जा रही थी। तभी पीछे से आ रही एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार नं. आर जे 32 सी बी 0782 जिसकी छत काले रंग की थी ने तेज गति से कार को भगाकर जान से मारने की नीयत से टक्कर मार दी एवं कार को मौके से भगा कर ले गये। दुर्घटना में शिक्षिका नीचे गिर गई जिसे काफी चोटें आई एवं वह बेहोश हो गई। जिसे उपचार के लिये आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार में तीन लोग सवार थे। जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। उक्त गाड़ी पहले भी शिक्षिका का पीछा कर चुकी है। सम्पूर्ण घटनाक्रम वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। पीडि़ता शिक्षिका का कहना है कि वह कार में बैठे व्यक्तियों को नहीं जानती है तथा उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शिक्षिका को कार से टक्कर मारकर जान से मारने का प्रयास, थाने में मामला दर्ज
दिसंबर 07, 2024
0