जिला कलेक्टर ने सुनी विस्थापितों की राजस्व संबंधित समस्याएं
राज्य स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट के लाइव टेलीकास्ट हेतु आयोजन स्थल का किया निरीक्षण
खैरथल-तिजारा, 5 दिसंबर। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने गुरुवार को तिजारा उपखंड के रुंध गांव में सरिस्का से विस्थापित हुए ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन का जिला स्तर पर लाइव टेलीकास्ट की तैयारियों का निरीक्षण किया।
*विस्थापितों की समस्याओं पर कलेक्टर की गंभीरता*
सरिस्का से विस्थापित होकर रुंध गांव में बसे 198 ग्रामीण लंबे समय से राजस्व, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। ग्रामीण ओमकार सिंह ने बताया कि विस्थापन के बाद से खातेदारी अधिकार न मिलने से कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर जिला कलेक्टर ने कहा कि समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
ग्रामीण रतिराम ने बिजली कनेक्शन न होने की समस्या बताई, जिससे उन्हें अत्यधिक परेशानी हो रही है। इस पर कलेक्टर ने मौके पर ही विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश देकर जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने का आदेश दिया।
इस दौरान डीएफओ जगदीश दहिया, तहसीलदार कृष्ण कुमार, स्थानीय पटवारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
*राइजिंग राजस्थान समिट के लाइव टेलीकास्ट की तैयारियों का लिया जायजा*
जिला कलेक्टर ने राज्य स्तरीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के जिला स्तर पर लाइव टेलीकास्ट की तैयारियों हेतु एमएसएमई सेंटर का निरीक्षण किया। यह लाइव प्रसारण 9 दिसंबर को एमएसएमई सेंटर पर किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोजन स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में जिले के उन उद्यमियों, जिन्होंने निवेश के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) किया है, के साथ औद्योगिक संघों, जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्ध नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा।