जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग को किया सील, अब छात्रों को सता रहा करियर का खतरा, पढ़ें हादसे की पूरी कहानी
जयपुर: राजधानी जयपुर में बीती देर शाम उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में स्टूडेंट्स के बेहोश होने की घटना के बाद संस्थान को सील कर दिया गया है। इस दौरान ग्रेटर नगर निगम की टीम ने सोमवार सुबह कोचिंग संस्थान पहुंचकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके अलावा एफएसएल की टीम ने कोचिंग संस्थान के सीवरेज से पानी का सैंपल लिया, उसे अब जांच के लिए भेजा है। उधर, कोचिंग बंद होने पर स्टूडेंट्स ने इसका विरोध किया है। उनका कहना है कि कोचिंग बंद रहा, तो उनका करियर खराब हो जाएगा।
नगर निगम ने कोचिंग संस्थान को सील किया
उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में 10 स्टूडेंट की अचानक तबीयत खराब होने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इस दौरान ग्रेटर नगर निगम की टीम ने जयपुर के महेश नगर स्थित उत्कर्ष कोचिंग को सील कर दिया। इस दौरान कोचिंग को सील करने की कार्रवाई का वहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने विरोध किया। सभी स्टूडेंट वहां इकट्ठा हो गए और विरोध जताने लगे। उनका कहना था कि जब तक कोचिंग वापस नहीं खुलेगा, सभी धरने पर बैठे रहेंगे। कोचिंग सील करने आए अधिकारियों का कहना है कि जब तक इस मामले की पूरी जांच नहीं होगी, तब तक यह कोचिंग सील रहेगा
स्टूडेंट बोले- हमारा तो करियर खराब हो जाएगा
इधर, नगर निगम की कार्रवाई को लेकर कोचिंग में पढ़ रहे स्टूडेंट्स ने कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि हम कोचिंग स्टूडेंट में अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई कर रहे हैं। रीट एग्जाम आने वाले है, यदि कोचिंग इस तरह से बंद रहेगा, तो हमारा करियर ही खराब हो जाएगा। इसको लेकर स्टूडेंट्स ने कोचिंग संस्थान के बाहर धरना शुरू कर दिया। उनकी मांग है कि जब तक कोचिंग वापस नहीं खोला जाएगा। हम यही डटे रहेंगे।
स्टूडेंट्स के बेहोश होने का यह है पूरा मामला
बता दें कि उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में बीती देर शाम 10 स्टूडेंट्स की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। जिसके कारण वह बेहोश हो गए। बाद में पांच स्टूडेंट्स को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। अभी भी दो कोचिंग स्टूडेंट की हालत खराब बताई जा रही है। इसके कारण उनका सीकेे बिरला हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। इस घटना को लेकर बीती देर रात छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष निर्मल चैधरी और उनके समर्थकों की पुलिस के साथ जमकर झड़प हुई। इसमें पुलिस ने कई छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया।