जयबीर सिंह @जयपुर भूमि (खैरथल -तिजारा)
ग्राम पंचायत तिगांवा में जल जीवन मिशन (JJM) के तहत ग्रामीण जल योजना मांघा का माजरा में नलकूप निमार्ण एवं पाइप लाइन जोड़ने और बिछाने तथा जल घर- घर पहुँचाने का कार्य 11-04-2022 में किया गया था। लेकिन कोई फायदा नहीं जब ग्रामीण ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो यह पाइपलाइन का क्या मतलब हैं। सबसे घटिया मटेरियल पदार्थ के उपयोग से बनाया गया हैं आज की डेट में अगर देखा जाए तो इतना बुरा हाल है कि सड़कों पर जगह-जगह पानी भरे हुए हैं और जगह-जगह गड्ढे खुले हुए हैं। कभी भी किसी टाइम हादसा हो सकता है। आने जाने वाले ग्रामीणों एवं विद्यालय जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों और सड़कों पर चलने वाले साधनों को कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं या कोई भी घटना हो सकती हैं। लेकिन ना तो ग्राम विकास अधिकारी का ध्यान है और ना ही ग्राम पंचायत तिगांवा के सरपंच का ध्यान है।
और आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि गाँव मांघा का माजरा में ना तो कोई विद्यालय हैं और ना ही कोई अच्छी सड़क है जिससे गांव के ग्रामीण या बच्चे सुरक्षित रह सके। काफी बार सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं। और इस गाँव में 3,4 कुआँ खुला हुआ हैं इस पर भी किसी नेताओं या अधिकारियों का बिलकुल भी ध्यान नहीं हैं। मुझे लगता है ये लोग जब ध्यान देंगे जब कोई बड़ा हादसा हो जाएगा या कोई बड़ी घटना हो जाएगी।