स्व. मा. गोवर्धन सिंह जी मेमोरियल समिति बासनी एवं श्रीमती मिश्री देवी आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर बहरोड के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र जांच शिविर अटल सेवा केन्द्र बासनी में हुआ आयोजन

BR24 NEWS (बढ़ता राजस्थान न्यूज)
0
स्व. मा. गोवर्धन सिंह जी मेमोरियल समिति बासनी एवं श्रीमती मिश्री देवी आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर बहरोड के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र जांच शिविर अटल सेवा केन्द्र बासनी में हुआ आयोजन

जयबीर सिंह @जयपुर भूमि (बासनी) मुंडावर

 मुंडावर क्षेत्र के पास बासनी गाँव में  24दिसम्बर 2024 को आंखों का विशाल नि :शुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपलब्ध सुविधाएँ नि :शुल्क नेत्र जांच, नि :शुल्क दवाईयां, नि :शुल्क ऑपरेशन, सुविधा दी गई। आँखो के ऑपरेशन राजस्थान के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव एवं उसकी टीम मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ द्वारा सेवा प्रदान की गई।
शिविर का आयोजन कर्ता राजेंद्र चौधरी एवं रामसिंह चौधरी रहे।
राजेंद्र चौधरी ने बताया कि नि :शुल्क नेत्र जांच शिविर में कुल 450 पेसेंट आये है और 90 व्यक्ति एवं महिलाओं की आँख बनाई जाएगी।
इस कार्यक्रम में अप्पेराम सरपंच ग्राम पंचायत बासनी, गजेंद्र सिंह तंवर सचिव स्व.ठाकुर भीम सिंह मेमोरियल समिति ठेठर बासना, वरिष्ठ राजबीर मास्टर गोरमेंट स्कूल बासनी, कुलदीप,  मास्टर ब्रिक्स कम्पनी एवं समस्त ग्रामवासी बासनी के लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*