विमुक्त घुमंतू एवं अर्धघुमंतु समुदाय हेतु ब्लॉक स्तरीय सहायता शिविर का आयोजन हुआ

0


नीमराना। पंचायत समिति के सभागार में गुरुवार को विमुक्त घुमंतू एवं अर्धघुमंतु समुदाय हेतु ब्लॉक स्तरीय सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन नीमराना पंचायत समिति प्रधान संतोष यादव, भाजपा नेता बलवान सिंह यादव, तहसीलदार मांढण सुमित भारद्वाज, विकास अधिकारी ओमप्रकाश निर्मल, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह यादव के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। 


प्रधान संतोष यादव ने कहा कि आज हम यहाँ विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु समुदाय के लिए आयोजित ब्लॉक स्तरीय सहायता शिविर में एकत्रित हुए हैं। यह शिविर इन समुदायों के अधिकारों और कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सभी जानते हैं कि विमुक्त, घुमंतू और अर्ध घुमंतू समुदायों का ऐतिहासिक रूप से समाज में कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा जैसी समस्याएँ प्रमुख हैं। 


भाजपा नेता बलवान सिंह यादव ने अपने शब्दों में कहा कि आज इस शिविर का आयोजन उन समुदायों के लिए किया गया है, ताकि वे सरकारी योजनाओं का सही लाभ उठा सकें और समाज की मुख्यधारा में समावेश हो सकें। हमारे समाज के इस वर्ग को यह अवसर देना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि वे भी समाज के अन्य वर्गों के समान प्रगति कर सकें। 


शिविर के माध्यम से, हम इन समुदायों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक सहायता और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके और उन्हें एक सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिल सके। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी अभयसिंह यादव, ब्लाक सांख्यिकी अधिकारी कुसुम कुमार गोयल सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*