Balotra News: बालोतरा शहर में मंगलवार को पचपदरा के असाड़ा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय विशनाराम मेघवाल की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
Balotra Murder Case: पश्चिमी राजस्थान के बालोतरा शहर से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पचपदरा के असाड़ा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय विशनाराम मेघवाल की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत गंभीर घायल को बालोतरा के नाहटा अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया। रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।
जानकारी के मुताबिक हत्या के आरोपी की पहचान हिस्ट्रीशीटर हर्षदान चारण के रूप में हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद
बालोतरा डीएसपी सुशील मान के अनुसार घटना बालोतरा की नेहरू कॉलोनी की है, जहां विशनाराम डेकोरेशन लाइट खोलने की लिए गया था। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर हर्षदान चारण की गाड़ी रास्ते में खड़ी थी। विशनाराम ने गाड़ी हटाने को कहा, जिससे विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि हर्षदान ने विशनाराम पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी अस्तपताल ले जाते समय मौत हो गई।
विशनाराम मेघवाल असाड़ा गांव, पचपदरा के रहने वाले थे और बालोतरा में टेंट-लाइटिंग का काम करते थे। हाल ही में बालोतरा की नेहरू कॉलोनी में एक शादी समारोह में उन्होंने डेकोरेशन का काम किया था।
परिवार और समाज में आक्रोश
विशनाराम की हत्या की सूचना के बाद उनके परिजन और समाज के लोग नाहटा अस्पताल की मॉर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। परिजनों की मांग है कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। वहीं, घटना स्थल पर पूर्व विधायक मदन प्रजापत, बालोतरा डीएसपी सुशील मान, और अन्य अधिकारी भी पहुंच गए हैं। घटना को लेकर डीएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द निरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाड़मेर सांसद ने जताया शोक
इस घटना के बाद बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम मेघवाल ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के बालोतरा जिला मुख्यालय पर भरे बाजार में पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के असाड़ा गांव निवासी विशनाराम पुत्र सांवलाराम मेघवाल की नुकीले धारदार हथियार से वार कर हत्या करने की घटना के दुःखद समाचार मिले है।
बालोतरा जिले में लगातार बढ़ती अपराध की घटनाएं और दलितों पर बढ़ता अपराध चिंताजनक हैं स्थानीय पुलिस प्रशासन अपराध पर अंकुश लगाने के बजाय बजरी और भू माफियाओं के साथ मिलकर मोटी कमाई में लिप्त हैं। पुलिस का निर्दोष लोगों को हिरासत में लेकर प्रताड़ित कर वसूली करने का काम रह गया हैं लेकिन अपराधियों के प्रति गंभीर नहीं हैं। इसलिए दिनों-दिन अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं दिनदहाड़े अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक होकर रह जाती हैं।
मैंने इस हत्याकांड की घटना को लेकर उच्च अधिकारियों से बात करके दोषी आरोपियों पर तुरंत गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई करने को निर्देशित किया है।