माननीय गृहमंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह आपके द्वारा सदन में जो अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया वह बहुत निंदनीय है आपके द्वारा करोड़ों अनुयायियों को आघात पहुंचाने का कार्य किया आप अविलंब जनता से माफी मांगे, परम पूज्य बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के ऐतिहासिक योगदान और समाजिक न्याय के लिए उनके संघर्षों का अपमान है,बाबा साहब डॉ अम्बेडकर का नाम लेना कोई फैशन नहीं है बल्कि समानता, स्वतंत्रता और समाजिक परिर्वतन की उस क्रांति का प्रतीक है जिसने करोड़ो दबे कुचले लोगों को न्याय और अधिकार दिलाए ,बाबा साहब को भगवान से तुलना करना उन की विचारधारा और संविधान निर्माण मैं उनके योगदान को कमतर आंकने का प्रयास है यह न केवल असंवेदनशीलता बल्कि सामाजिक एकता लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अनादर का परिचायक है यह अक्षम है बाबा साहब को मानने वाले ही क्या सभी भारतीयों का अपमान है, आप तुरंत माफी मांगे अन्यथा हमें ऐसे कृत्य करने पर मजबूर नही करें जो आपके लिए शोभनीय न लगे।
ताराचन्द खोयड़ावाल
मजदूर विकास फाउंडेशन