बहरोड़:- कोतवाली पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालकर पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। आरोपी लगभग 3 साल से फरार चल रहे थे। प्रकरण में शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।
थानाधिकारी महेश तिवाड़ी ने बताया कि निभोर पुलिस चौकी एएसआई सतीश कुमार ने बहरोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 12 दिसंबर 2021 को हम एक्सीडेंट की सूचना पर बिजोरावास बस स्टैंड पर पहुंचे तो दोनों तरफ वहां की लंबी लाइन लगी हुई थी एवं काफी लोगों की भीड़ लगी हुई थी व रोड पर पत्थर सुखी लड़कियों की पेड़िया लगाकर जाम लगा रखा था।
जैसे ही हम घटनास्थल पर पहुंचे तो लगभग 100-150 लोगों की भीड़ ने एएसआई सतीश कुमार पर हमला कर दिया। धक्का मुक्को से मारपीट करने लगे और वर्दी की शर्ट को छीना झपटी कर कलर फाड़ दी। कांस्टेबल राजेश कुमार को नीचे पटक कर लातों से मरने लगे व जोर-जोर से चिल्लाने लगे कि इन दोनों पर तेल डालकर आग लगा दो,
यह कहते हुए भयंकर तरीके से जान से मारने की नियत से मारपीट शुरू कर दी। इन लोगों ने राजकार्य में बाधा पहुंचाते हुए हमारे ऊपर जान से मारने की नीयत से जान लेवा हमला कर दिया। जिस पर कार्रवाई करते हुए बहरोड़ थाना पुलिस ने लक्ष्मण पुत्र सुल्तान अहीर व महाराम उर्फ महासिंह पुत्र कुल्डाराम अहीर निवासी बिजोरावास थाना सदर बहरोड को गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही हैै।