नगरपरिषद खैरथल में आज रोड़ पर अतिक्रमण हटाओ चलाया अभियान

0

नगरपरिषद खैरथल में आज रोड़ पर अतिक्रमण हटाओ चलाया अभियान

जिला कलेक्टर श्री किशोर कुमार के निर्देशन में आज नगरपरिषद खैरथल में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया गया, जिसमें नगरपरिषद के अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन के साथ सायं 2 बजे अभियान अम्बेडकर सर्किल से अंडर ब्रिज की और होते हुए रेलवे फाटक व 40 फूटे रोड़ तक अभियान चलाया गया मौके पर ही कुछ लोगों की राशिद काटी गई व आगे चेतावनी दी रोड़ पर अतिक्रमण नही किया जाए अन्यथा अतिक्रमण करने वालों पर जरूरी कार्यवाही की जाएंगी,

अतिक्रमण की वजह से आने जाने वाले लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है व ट्रफिक जाम भी बहुत लगता रहता ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए यह अभियान चलाया गया है व यह अभियान अगले 7 दिवस चलने वाला हैं, जिला कलेक्टर के हैं शख्त निर्देश।






एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*