पवित्र मनन दीप द्वारा सत्संग कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जयबीर सिंह @जयपुर भूमि खैरथल -तिजारा।
कोटकासिम पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा भूतेश्वर मंदिर में सत्संग प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रवचन करते हुए गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा हमारे जीवन में जो भी सुख दुख आते हैं वह हमारे इस जन्म के और पूर्व जन्म के अच्छे बुरे कर्मों का परिणाम हैं। गुरुदेव ने कहा इसलिए हमें अपने कर्मों पर अवश्य ध्यान देना चाहिए!मनुष्य जैसा कर्म करता है वैसा फल भोगता है और हमारे इस जन्म और पूर्व जन्म के कर्म साथ-साथ चलते है। उन्होंने कहा हमारी मेहनत के द्वारा हमारे जीवन में हमारे कर्म श्रेष्ठ हो जाए ज्ञान श्रेष्ठ हो जाए भक्ति श्रेष्ठ हो जाए तो फिर हमारा जीवन सफल हो जाता है और हमें सर्वांगीण विकास प्राप्त हो जाता है और भगवान के चरणों में स्थान मिलता है।
उन्होंने कहा ईश्वर की असीम कृपा से हमें परमात्मा का सत्संग और भक्ति प्राप्त होती है मनुष्य जन्म लेने के बाद हमें इस जन्म को व्यर्थ गवाना नहीं चाहिए प्रभु भक्ति करके परम आनंद को और प्रभु चरणों में स्थान प्राप्त करना चाहिए।