राजस्थान में अभी नहीं होंगे सरपंच चुनाव! 6759 ग्राम पंचायतों में लगाए जाएंगे प्रशासक

0

 राजस्थान में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। 7463 ग्राम पंचायतों में सरकार प्रशासक लगाएगी। 6759 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल जनवरी में पूरा होने जा रहा है। वहीं, 704 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल मार्च 2025 में पूरा होगा। मतदाता सूचियां तैयार करना और चुनाव कार्यक्रम जारी करने में तीन माह का समय लगता है, किसी भी सूरत में समय पर संभव नहीं हो सकेंगे। ऐसे में प्रशासक लगना तय है।


विभाग ने नहीं दिया कोई जवाब;- माना जा रहा है कि हाल ही में 49 निकायों का कार्यकाल पूरे होने पर सरकार ने प्रशासक नियुक्त किए थे। अब पंचायती राज में इसकी शुरुआत जनवरी से होने जा रही है। बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने नए जिलों से जुड़े परिसीमन को लेकर ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग को चार रिमाइंडर भेजे है। लेकिन सरकार ने अभी तक चुनाव कराने से संबंधित क्षेत्रों के निर्धारण को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है।


चुनाव कराने की कोई तैयारी नहीं;- इससे पहले निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची में नाम जोड़ने जाने को चुनाव पूर्व तैयारी माना जा रहा था। जबकि आयोग ने इसे रूटीन प्रक्रिया माना है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कराने संबंधित तैयारी नहीं की है। इससे पहले निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची में नाम जोड़ने जाने को चुनाव पूर्व तैयारी माना जा रहा था। जबकि आयोग ने इसे रूटीन प्रक्रिया माना है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कराने संबंधित तैयारी नहीं की है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*