महवा (दौसा) के बालाहेडी थाना क्षेत्र के एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हरिपुरा (ग्राम पंचायत, खोंचपुरी) में कुछ दिनों पहले एक जघन्य अपराध घटित हुआ है, स्कूल के ही अध्यापक द्वारा छात्राओं के साथ लंबे समय तक अश्लील हरकत एवं दुष्कर्म जैसा घिनौना अपराध किया है, इस संबंध में बालाहेडी थाना में 14 दिसंबर 2024 को FIR 0179 दर्ज करवाई गई है, लेकिन दोषी अध्यापक इतने दिनों बाद अभी तक भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, यह शासन प्रशासन की नाकामी दिखाता है। ऐसा लगता है कि राज्य सरकार महिला अधिकार और सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है।
इस प्रकरण को लेकर 23 दिसंबर 2024 से पीड़ित परिवार के साथ सर्व समाज के लोग, उपखंड महवा में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है। सर्वसमाज में भारी गुस्सा व्याप्त है।
निम्न मांगे रखी जाएंगी ज्ञापन के तहत।
1. दोषी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में त्वरित सुनवाई हो।
2. ये शर्मनाक घटना स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते हुई है। अतः लापरवाही के जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही है।
3. इस भयंकर प्रताड़ना से गुजरी इस बच्चियों के पालन पोषण और शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार उठाए। एवं आर्थिक संबल प्रदान करें।
4. इस जघन्य मामले को समाज के प्रकाश में लाने और न्याय के लिए संघर्ष कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं।
5. परिवारजनों पर दोषी पक्ष के लोगों की ओर से भारी दबाव है अतः वे भयाक्रांत है, सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाए।