15 मार्च और 26 अगस्त को खैरथल-तिजारा कलेक्टर किशोर कुमार ने अवकाश किया घोषित
नववर्ष पर जिलेवासियों को जिला कलेक्टर ने दिया बड़ा तोहफ़ा, दो महत्वपूर्ण स्थानीय अवकाश किये घोषित, जिले में दो प्रमुख धार्मिक आयोजन बाबा मोहनराम काली खोली मेला और पहाड़ी हनुमान मेला खैरथल होंगे, 15 मार्च श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व इस दिन आयोजित होने वाले मेलों में लोग बड़ी संख्या में दूर दूर से दर्शन के लिए आते है, 26 अगस्त जिले के अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए महत्वपूर्ण