1 जनवरी 2025 को महवा (दौसा) में होगा महापड़ाव: भीम आर्मी |
महवा में भी हम लोग, पिछले 9 दिन से स्वाभिमान सम्मान की ही लड़ाई लड़ रहे है। हमारा मान सम्मान हमारी बहिन बेटियां हमसे न्याय की उम्मीद लगाए बैठी है। लेकिन जातिवादी प्रदेश सरकार, हमारे साथ न्याय नहीं होने देना चाहती। आइए कल 1 जनवरी 2025 को, शौर्य दिवस के अवसर पर महवा, जिला दौसा में इकट्ठा होकर अपने स्वाभिमान सम्मान की इस लड़ाई को मजबूत करें।
-- धर्मेंद्र कुमार जाटव
(भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी)
#हरिपुरा_दुष्कर्म_प्रकरण
#महवा_महापड़ाव
(भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी)
#हरिपुरा_दुष्कर्म_प्रकरण
#महवा_महापड़ाव