जिसके लिए राशन कार्ड धारक को,17 अंकों की एलपीजी आईडी,आधार कार्ड की सीडिंग ई-केवाईसी करवाना होगा।
राशन डीलर को गेहूं वितरण से पहले एलपीजी की 17 अंकों की आईडी की सीडिंग करवाने के पश्चात ही रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्ध होगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,बीपीएल परिवार,खाद्य सुरक्षा के चयनित लाभार्थी के लाभ देय होगा।
5 नवंबर से गेहूं वितरण कार्य के साथ अभियान आरंभ हो चुका है,गेहूं का वितरण 5 नवंबर से ही किया जाएगा।
आधार नंबर राशन कार्ड में पहले से सीड नहीं है, तो राशन की दुकान पर जाकर अपना आधार नंबर सीड करा कर ई-केवाईसी करानी होगी,गैस कनेक्शन की सीडिंग के लिए 17 अंकों की एलपीजी आईडी को अपनी गैस एजेंसी से लेकर ही राशन डीलर से गेहूं लेने जाएं।