खैरथल थाना पुलिस ने मातौर टोल नाका पर फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

0

खैरथल:-  थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खैरथल थाना पुलिस ने मातौर टोल नाका पर फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी प्रमोद उर्फ काला सहित हितेश व रविन्द्र उर्फ मोटा को 24 घंटे मे बावल हरियाणा के पास से किया गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपियों ने 21 नवंबर को मातौर स्थित टोल पर रंगदारी नही देने पर दिया था फायरिंग की घटना को अंजाम, आरोपी प्रमोद उर्फ काला द्वारा पूर्व में भी दिल्ली में लूट, हत्या, हत्या का प्रयास की वारदात कर चुका है, घटना का प्रमुख आरोपी प्रमोद उर्फ काला प्रिंस तेवटिया गैंग का रह चुका है गुर्गा, आरोपियान द्वारा घटना में प्रयुक्त की गई रिवाल्वर 2 जिन्दा कारतुस व घटना में प्रयुक्त कार को किया गया जब्त, आरोपी प्रमोद उर्फ काला व रविन्द्र उर्फ मोटा के खिलाफ पूर्व में भी राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा राज्यो में हत्या, हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट जैसे गम्भीर आपराधिक प्रकरण है दर्ज, हथियार की नोक पर आमजन मे भयव्याप्त कर अवैध वसुली व वर्चस्व कायम करना चाहते थे आरोपी, अवैध वसुली व अपराध की कमाई से मंहगे शौक पुरा करते है आरोपी, 


खैरथल पुलिस की अपराधियो के विरूद्ध जारी रहेगी प्रभावी कार्रवाई, पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का निकाला जुलूस, बदमाशों ने जिस जगह टोल नाके पर की थी वारदात वहां तक निकाला बदमाशों का जुलूस, पुलिस जाप्ता रहा मौजूद...

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*