संजय बागड़ी (तिजारा)
राजकीय महाविद्यालय तिजारा में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में प्रथम एक दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत 'भारतीय संविधान दिवस' मनाया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम जैसे बौद्धिक-व्याख्यान, प्रश्नोत्तरी-प्रतियोगिता, संविधान-प्रस्तावना शपथ, निबंध-प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र सिंह ने सर्वप्रथम समस्त स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलवाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। बौद्धिक सत्र के अंतर्गत मुख्य वक्ता सुमेर सिंह जाट ने भारतीय संविधान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए संविधान के महत्व एवं उपयोगिता से स्वयंसेवकों को अवगत करवाया, वहीं दुर्लभ ने भारतीय संविधान के इतिहास से जुड़ी कई अहम बातें स्वयंसेवकों से साझा करते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला।
प्राचार्य डॉ.रविकांत शर्मा ने सभी स्वयंसेवकों को संविधान के अध्ययन हेतु प्रेरित किया ताकि सभी विद्यार्थी संविधान का अनुसरण करते हुए श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे सके। तत्पश्चात भारतीय संविधान से संबंधित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रिया प्रथम, बीएससी (बायो) द्वितीय वर्ष के छात्र गौरव द्वितीय एवं बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा साक्षी तृतीय स्थान पर रही। वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बीएससी (कृषि) प्रथम वर्ष के छात्र राकेश प्रथम, बीएससी (कृषि) प्रथम वर्ष के छात्र रोहित कुमार द्वितीय एवं बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रिया तृतीय रहे। उसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने संविधान जागरूकता-रैली निकाली तथा महाविद्यालय प्रांगण में श्रमदान किया। इस अवसर पर दिव्या बंसल, दिनेश कुमारी भूटानी, सतवीर, जितेंद्र कुमार, हेतराम, सुनील कुमार आदि मंत्रालयिक कर्मचारी मोजूद रहे।