पांच खिलाड़ियों का हुआ राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में चयन

0

बानसूर। प्रदेश के खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा कस्बे के कालका माता रोड पर संचालित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र से पांच गोल्ड मेडल खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में चयन हुआ है। बालाजी स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के कृष्ण पहलवान ने जानकारी देते हुए बताया कि कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र के पहलवान आदित्य का 70 किलोग्राम भार वर्ग में, अजय का 74 किलोग्राम भार वर्ग में, प्रदीप्ता 86 किलोग्राम भार में, अमन का 92 किलोग्राम भार में व सौरव का 97 किलोग्राम भार वर्ग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इस अवसर पर अतिथियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित सभी खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर कर अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर कृष्ण पहलवान, राजकीय एलबीएस महाविद्यालय कोटपुतली के प्राचार्य डॉ. आरके सिंह, प्रोफेसर सुरेश यादव, प्रोफेसर पीसी जाट, मालेराम, महेंद्र, महेश, सतीश, कुश्ती कोच संदीप व बालकिशन मौजूद रहे।







एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*