लालढांग। श्यामपुर पुलिस ने 30 ग्राम स्मैक के साथ आरोपित शांतनु कुमार पुत्र स्व राजेंद्र कुमार निवासी पड़ली नगीना बिजनौर को को गिरफ्तार किया है, पुलिस का कहना है कि बाजार में पकड़ी स्मैक की कीमत 10 लाख है।
श्यामपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसे यह स्मैक बिजनौर के भीम आर्मी का बड़े पदाधिकारी राहुल चौधरी (महासचिव, बिजनौर) ने उपलब्ध कराई थी, जिनका यह मुख्य धंधा (ड्रग पैडलर) है और यह उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में स्मैक की तस्करी को अंजाम देता है।
भीम आर्मी के राहुल चौधरी का नाम आया सामने
बताया गया कि स्मैक की तस्करी में पकड़े गए आरोपित शांतनु कुमार ने बिजनौर निवासी भीम आर्मी के पदाधिकारी राहुल चौधरी का नाम स्मैक उपलब्ध कराने के मामले में लिया है, वह भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर का बेहद करीबी है और वर्ष 2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि पकड़े स्मैक तस्करी के आरोपित शांतनु कुमार के बयान पर अब भीम आर्मी के बिजनौर महासचिव राहुल चौधरी की गिरफ्तारी की तैयारी है। बताया कि राहुल चौधरी पहले भी ड्रग सप्लाई के आरोप में जेल जा चुका है।
स्मैक तस्करी का नेटवर्क तोड़ रही पुलिस
मुख्यमंत्री पुषकर सिंह धामी के के ड्रग्स फ्री देवभूमि के संकल्प को पूरा करने में लगी हरिद्वार पुलिस ने नशा तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 30 ग्राम स्मैक के साथ आरोपित को पकड़ कर उत्तराखंड में स्मैक तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है।
गाड़ियों की कर रहे थे चेकिंग
थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि बुधवार देर रात बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों, संदिग्धों की नियमित चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान तभी नीलेश्वर मंदिर के पास एक संदिग्ध बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल पर सवार होकर तेजी से हरिद्वार की ओर जा रहा था। संदेह होने पर उसे रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास करीब 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बताया कि बरामद स्मैक की बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसने स्मैक को उत्तरप्रदेश के नगीना से हरिद्वार-देहरादून सप्लाई के लिए ले जा रहा था, जिसे उसने बिजनौर में भीम आर्मी के बिजनौर महासचिव राहुल चौधरी से प्राप्त की थी। आरोपित ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि राहुल चौधरी का यही काम है और स्मैक की उसकी सप्लाई उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड के कई इलाकों में है, जिसके लिए उसने उस जैसे कई आदमियों को भाड़े पर रख रखा है।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित से पूछताछ के आधार पर अन्य नशा तस्करों को पकड़ने का प्रयास जारी है। स्मैक पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उपनिरीक्षक विक्रम बिष्ट, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार और कांस्टेबल अनिल रावत शामिल रहे।
Source:- Jagran.com