छात्र की जेब में सुतली का बम फटने से झुलसा

0

अलवर। शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के दिवाकरी में 9वीं कक्षा के छात्र की जेब में सूतली बम फट गया। 


जिससे उसके पैर व गुप्तांग 60 पर्सेट झुलस गए। घटना दीपावली की रात करीब 11 बजे की है। छात्र की हालत में अब सुधार है। जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घायल छात्र के बड़े भाई हरीश ने बताया कि उसका छोटा भाई नैतिक रात करीब 11 बजे पटाखे चलाने में लगा था। उसकी दोनों जब में सूतली बम रखे थे। एक हाथ में जलता हुआ दीपक था। जिससे पटाखे चला रहा था। 


तब अचानक उसका जलता हुआ दीपक दायें पैर की तरफ गिर गया। जेब में बम को चिंगारी लगी और पटाख जेब में ही फट गया। जिससे नैतिक के दोनों पैर व गुप्तांग झुलस गए। हाथ झुलसा है। रात को ही नैतिक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*