Khairthal: किशनगढ़ बास पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने किशनगढ़ बास थाना और खैरथल थाने को लिखा पत्र
क्षेत्र में जितने भी मौजूद है टोल टैक्स उस पर लगे कार्मिकों का होना चाहिए चरित्र सत्यापन, आमजन से मिल रही लगातार शिकायतो को लेकर पुलिस प्रशासन ने उठाया सख्त कदम, टोल प्लाजा संचालक को पुलिस ने दिए निर्देश की अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को टोल पर नहीं लगाए और टोल टैक्स पर लगे कार्मिकों की सूची डीएसपी कार्यालय में जल्द से जल्द पहुंचाए जाए, टोल प्लाजा पर लगे समस्त कर्मचारियों का नाम पता और मोबाइल नंबर सूची को करें तैयार, टोल टैक्स पर लगे कार्मिकों की आईडी की करे जांच और टोल संचालक को निर्देशित किया कि जितने भी कार्मिक लगे हुए है टोल पर उनका जल्द कराए चरित्र सत्यापन, किशनगढ़ बास थाना पुलिस और खैरथल पुलिस ने शुरू की टोल टैक्स पर जांच