नीमराणा उपखंड के बसई भोपाल सिंह गांव में देर शाम की घटना, मृतक राजवीर सिंह पुत्र शादीलाल मजदूरी का करता था काम, झगड़े में घायल होने के बाद ग्रामीण ले गए थे अस्पताल, अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, पुलिस ने आरोपी भतीजे सुभाषचंद को किया डिटेन, आरोपी भतीजा जय दुर्गा सिक्योरिटी घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र में करता है सुपरवाइजर की नौकरी, शाहजहांपुर पुलिस शव को बहरोड से लाने के प्रयास में जुटी, पुलिस ने घटनास्थल को किया सील, सुरक्षा के लिए पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात, शाहजहांपुर थाना प्रभारी पुखराज मीणा कारणों की जांच में जुटे