छात्रवृत्ति योजना के अनुसार राशि-
- हिंदू शरणार्थी पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 6 से 10) में 4000 रुपए वार्षिक
- हिंदू शरणार्थी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 11 एवं 12) में 5000 रुपए वार्षिक
इस तरह करें आवेदन
- शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी विवरण प्रविष्टि में हिंदू शरणार्थी का टाइप इंसर्ट कर दिया गया है, जिस पर हां/ना ( ड्रॉप डाउन) विकल्प होगा।
- हां का चयन करने पर अभिभावक के शरणार्थी शिनाख्ती कार्ड संख्या का अंकन करना होगा।
- शिनाख्ती कार्ड अपलोड करना होगा।
- निदेशालय द्वारा योजना की विज्ञप्ति जारी किए जाने के पश्चात विद्यालय द्वारा शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन किया जा सकेंगे।
- छात्रवृत्ति की राशि का विद्यालय के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगा, संस्था प्रधान छात्रों को नगद भुगतान करेंगे।
शिक्षा के समान अवसर हमारी जिम्मेदारी
शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर, ने कहा कि हिंदू शरणार्थी हमारे भाई हैं। उनके बच्चों को भी अन्य बच्चों की तरह शिक्षा के समान अवसर मिले यह हमारी जिम्मेदारी है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, के निर्देशानुसार हिंदू शरणार्थी विद्यार्थी कल्याण छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। शीघ्र ही इसके आवेदन के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी।