पालनहार योजना के लाभार्थियों का होगा भौतिक सत्यापन

0

 

कोटपूतली-बहरोड़। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देशानुसार मिशन पालनहार मित्र अभियान के अन्तर्गत जिले के समस्त पालनहार योजना के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रमेश दहमीवाल ने बताया कि पालनहार योजना के अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिये जिले के वार्षिक भौतिक सत्यापन से शेष रहे बालक-बालिकाओं का वार्षिक भौतिक सत्यापन शत्-प्रतिशत करवाया जायेगा। भौतिक सत्यापन कराने वाले लाभार्थियों को ही सत्र के लिये योजना का लाभ मिलेगा। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को इस अभियान के लिये जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक इसके सहायक नोडल अधिकारी होंगे। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी ब्लॉक प्रभारी अधिकारी का कार्य देंखेंगे। विकास अधिकारी तथा नगरीय निकाय के अधिकारी ब्लॉक नोडल अधिकारी होंगे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे। सत्यापन से लम्बित पालनहार लाभार्थी सम्बंधित बच्चों के अध्ययन प्रमाण पत्र कॉलेज, स्कूल, आंगनबाड़ी से बनवाकर ई-मित्र अथवा पालनहार एप से आगामी 5 दिसम्बर तक आवश्यक रूप से अपलोड करवायें अन्यथा आवेदन पत्र निरस्त हो जायेगा।


पालनहार योजना

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*