रात्रि को लाइट देते हैं और दिन में बत्ती गुल
जयबीर सिंह (मुंडावर)
मुंडावर-( बासनी) के दिन में पावर लाइट नहीं है देने के कारण मुंडावर क्षेत्र के गांव बासनी के लोगों ने किया धरना प्रदर्शन काफी बार शिकायत करने के बावजूद भी नहीं किया अभी तक कोई भी समाधानग्रामीणों ने बताया कि काफी बार लाइनमैन और आई एन जयंन सभी को सूचना दी गई लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए गांव वालों ने परेशान होकर अपनी समस्या को लेकर किया धरना प्रदर्शन कर जताया अपना दुख और आगे बताया कि किसानों को हो रही है परेशानी अगर हमारे समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम करेंगे जन आंदोलन यह तो हमारी समस्याओं का समाधान किया जाए।गांव बासनी दिन में लाइट देने के लिये गांव वालों ने दिया धरना जिसमे गांव के नवीन मनीष मोनू फकीरा कालिया माली काले प्रधान नरेन्द्र हरिसिंह धरमु राजू मौजूद रहें।