पुलिस ने डकैती और हरियाणा में चोरी का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार लूटी गई जायलो कार व 10 लाख का ताम्बा बरामद

0


खैरथल_तिजारा। जिला डीएसटी और कोटकासिम पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर राजस्थान मे डकैती की वारदात के साथ हरियाणा में चोरी की वारदात का भी खुलासा किया है।


साथ ही वारदात मे लूटी गई जायलो कार व 10 लाख रूपये का ताम्बा बरामद किया है। एसपी खैरथल तिजारा मनीष कुमार के आदेशानुसार थाना कोटकासिम क्षेत्र में नवम्बर माह को ग्राम पुर के पास रेवाडी से आ रही ताम्बा से भरी गाडी की लूट की वारदात का गहनता से तलाश कर खुलासा के लिए थानाधिकारी को आदेश दिये गये। 

जिस पर रतनलाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खैरथल-तिजारा व राजेन्द्र सिंह पुलिस उप-अधीक्षक वृत किशनगढ़बास के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी नन्दलाल जॉगिड कोटकासिम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये थाना कोटकासिम पुलिस व डीएसटी जिला खैरथल तिजारा को लिया जाकर वारदात करने वाले बदमाशों की तथ्यो के आधार पर दो मुख्य अभियुक्तो के साथ कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया 

वारदात मे लूटा गया माल ताम्बा व लूटी गई कार जायलो को बरामद किया गया है तथा वारदात में प्रयुक्त एक पीकअप गाडी व होण्डा सीटी कार को जब्त किया है। पुलिस टीम ने गौरव बावरिया पुत्र रामसिह, शक्ति सिंह पुत्र रोहिताश यादव, दिलशाद पुत्र मुख्त्यार तेली और प्रकाश चन्द पुत्र कन्हैयालाल ठठेरा को गिरफ्तार किया है।

 

लेटेस्ट खबरों के लिए हमें फॉलो करें

Telegram 
WhatsApp

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*