भजन आरती कर गुड और चारा खिलाया गया
गौ माता और पीपल का वृक्ष 24 घंटे हमें ऑक्सीजन देते हैं,आज के दिन से ही श्री कृष्ण भगवान ने गोचारण का कार्य शुरू किया था- गुरुदेव भास्कर भारद्वाज
जयबीर सिंह @जयपुर भूमि (खैरथल -तिजारा)
कोटकासिम पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा गोपाष्टमी पर गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने अपने सत्संग परिवार के साथ गौ माता की पूजा अर्चना कर उनको गुड़ और चारा खिलाया परिक्रमा कर आरती की।
इस दौरान संस्कार उर्फ गोली प्रजापत एवं पवन योगी द्वारा गौ माता के सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहां आज के दिन से ही श्री कृष्ण भगवान ने गोचारण का कार्य शुरू किया था।
उन्होंने कहा गौ माता और पीपल का वृक्ष ही ऐसे हैं जो 24 घंटे ऑक्सीजन देते हैं। आगे उन्होंने कहा गौ माता हमारे जीवन में एक वैध का कार्य करती है जिससे हमारे जीवन में हमे बीमारियों से मुक्ति मिलती है। इस पावन अवसर पर पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम के संस्थापक एवं विख्यात ज्योतिषी गुरुदेव भास्कर भारद्वाज, सत्संग सचिव संस्कार उर्फ गोली प्रजापत, मीडिया प्रभारी पवन योगी, हीरालाल लखेरा, जगदंबा भारद्वाज, विमला देवी, प्रेम देवी, केला देवी शहित काफ संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।