गोवंश ले जाने की सूचना मिलते ही पुलिस पीछे लगी, गोरक्षकों के साथ मिलकर 05 गाय 01 नंदी को छुड़वाया; 2 दिन में 30 की जान बचाई।
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
संजय बागड़ी (अलवर) जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में पुलिस व गोरक्षकों ने मिलकर पिकअप को पकड़कर उसमें भरे 06 गोवंशों को मुक्त कराया। जिनमें 05 गाय व एक नंदी था। पुलिस ने गोवंश को राजगढ़ भौरंगी गौशाला में छुड़वाया। बृजवासी गौरक्षक सेना के तहसील अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि शनिवार देर रात लक्ष्मणगढ़ पुलिस व गौरक्षकों की टीम को पता लगा कि दिल्ली मुंबई हाईवे से पिकअप में गोवंश ले जाए जा रहे हैं।
इसके बाद दोनों ने मिलकर गोवंश वाली पिकअप का पीछा किया। पुलिस को देख पिकअप ले जा रहे तस्कर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। पिकअप का ड्राइवर भी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने गोवंश को राजगढ़ कस्बे में स्थित भौरंगी गौशाला में छुड़ाया है। उधर,पुलिस ने गोतस्करों के मामले में जांच शुरू कर दी है। इससे एक दिन पहले पिनान के पास ट्रक में 24 गोवंशों को बचाया था।