जयबीर सिंह @जयपुर भूमि खैरथल -तिजारा।
खैरथल-तिजारा, 24 अक्टूबर। जिला आबकारी अधिकारी गिरिवर शर्मा के कुर्की वारंट आदेश की पालना में भिवाड़ी पुलिस प्रशासन की सहायता से आबकारी निरीक्षक वृत भिवाडी पुनीत शर्मा द्वारा बाकीदार के वाहन को कुर्क किया। वर्ष 2021-22 कम्पोजिट मदिरा दुकान कमालपुर के बाकीदार उम्मेद सिहं पुत्र सतपाल सिहं निवासी ग्राम कारोली तहसील टपुकडा जिला खैरथल के विरूद्ध विभागीय बकाया राशि रू0 37,76,259 चल रही थी।
जिला आबकारी अधिकारी गिरिवर शर्मा ने बताया कि बाकीदार की ओर से बकाया राशि जमा नही होने की स्थिति में शीघ्र ही कुर्क वाहन अशोक लिलेंड ट्रक कैंटर को नियमानुसार नीलाम किया जाएगा। कुर्की कार्यवाही में आबकारी गार्ड प्रथम राजेश यादव कनिष्ठ सहायक विकास कुमार, आबकारी प्रहराधिकारी अमीलाल मय जाप्ता एवं स्टाफ मौजूद रहे।