मांघा का माजरा में जंगली जानवर देखे जाने पर सरपंच ने लोगों को सतर्क रहने की करी अपील।
सर्व साधारण को हित किया जाता है की ग्राम मान्धा का माजरा के छापरा जोहड़ में ग्रामवासियों ने एक जंगली जानवर देखा है जो गहरे पेड़ो में छिपा हुआ है वन विभाग की टीम मोके पर उसको रेस्कू करने में लगी हुई है फिर भी शुभ शाम खेतो में अकेले नही जाये और जाये तो एक दो जने के साथ जाये और लाठी डंडा साथ लेके जाये रात्रि के समय अपने पशुओ का ध्यान रखे ! व् बच्चे व् महिला विशेष ध्यान रखे सावधानी में ही सुरक्षा है !
सन्दीप सिंह सरपंच ग्राम पंचायत तिगावां, पंचायत समिति, कोटकासिम (खैस्थल तिजारा) राज. Mob. 9929505094