जयपुर, श्री देवनानी ने पूर्व मंत्री श्री मेघवाल के निधन पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने पूर्व राज्य मंत्री एवं पूर्व विधायक श्री मोहन मेघवाल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
श्री देवनानी ने कहा है कि स्वर्गीय मोहन मेघवाल नौवी, दसवीं और बारहवीं विधान सभा के सदस्य रहे। स्वर्गीय मेघवाल जमीन से जुड़े नेता थे। क्षेत्र में उनका लोगों से जीवंत संपर्क था। उन्होंने जीवन भर सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई।
स्व. मेघवाल का राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन और मजदूरों की समस्याओं के निराकरण में स्वर्गीय मेघवाल ने पहल की।
श्री देवनानी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतृप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है।