सोनाक्षी के लिए पति जहीर ने रखा करवा चौथ का व्रत
करवा चौथ पर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल ने उनके लिए व्रत रखा। सोनाक्षी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें जहीर ने व्रत करने का वजह बताया। जहीर ने बताया कि वह सोनाक्षी के सामने खा लेते तो वह उन्हें जान से मार देतीं। इस वीडियो के कैप्शन में सोनाक्षी ने लिखा- ऐसा पति ढूंढो जो तुम्हें अकेले भूखा न रहने दे। वजह जो भी हो।