गुजरात के गांधीनगर में एक शख्स 5 साल से फर्जी कोर्ट चला रहा था। उसने जज बनकर आदेश भी पारित कर दिए। पुलिस के मुताबिक आरोपी मॉरिस सैमुअल क्रिश्चियन ने दावा किया कि कानूनी विवाद का निपटारा करने के लिए एक कोर्ट ने उसकी नियुक्ति की है। इसके बाद उसने कोर्ट खोली और जमीन विवाद सुलझाने के नाम पर लोगों से ठगी की। कोर्ट की कार्यवाही दिखाने के लिए उसके साथी कर्मचारी और वकील के रूप में उसके साथ मौजूद रहते थे।