दिनांक 2/10/24 को वार बुधवार ,समय दिन में 12.00 बजे ,जाटव धर्मशाला ,हरसौली रोड खैरथल में मीटिंग रखी गई थी ,यह मीटिंग अब दिनांक 3/10/24 यथावत एजेंडा के साथ ,समय सुबह 11.00 बजे, निर्धारित स्थान जाटव धर्मशाला में होगी,
मीटिंग के एजेंडा निम्न है
1) हर वर्ष की भांति प्रतिभा सम्मान मनाए जाने पर विचार
2 ) साल में आने वाले समाज के परम पूज्य संतो, महापुरषों ,शहीदों की जयंती व परी-निर्वाण दिवस तथा अन्य सभी राष्ट्रीय उत्सवों को मनाए जाने की रूपरेखा के साथ साल भर का कलेंडर तैयार करने पर विचार
3) श्री जाटव समाज संस्थान के साल भर के किर्याकलापो का लेखा जोखा तैयार कर स्मारिका बनाए जाने पर विचार।
श्री जाटव समाज संस्थान के कार्यकारिणी के सभी सम्मानीय सदस्यों , समाज के सभी सम्मानीय प्रबुद्धजन और सभी सम्मानीय समाजसेवी साथियों से सादर आग्रह है कि निश्चित समय पर मीटिंग में आए और मीटिंग में तय एजेन्डो पर अपने विचार रखते हुए समाज की गतिविधियों को सभी मिलकर आगे बढ़ाए
आपका अपना साथी
राम बाबू जाटव, अध्यक्ष
श्री जाटव समाज संस्थान खैरथल