नाराज ग्राहक ने OLA का शोरूम फूंका
सितंबर 12, 2024
0
कर्नाटक के कलबुर्गी में एक शख्स ने OLA के शोरूम में आग लगा दी। इस शख्स ने 1 महीने पहले 1.4 लाख रुपए में OLA स्कूटर खरीदी थी, लेकिन 1-2 दिन बाद ही उसमें दिक्कतें आने लगीं। ग्राहक के मुताबिक वह कई बार शोरूम गया, लेकिन जब उसकी मदद नहीं की गई, जिससे नाराज होकर उसने शोरूम में आग लगा दी। इसके बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
Tags