आज से शुरू होगी ERCP के तहत बने पहले बांध की टेस्टिंग

0

ERCP कैनाल परियोजना के तहत कोटा में बने प्रदेश के पहले नोनेरा-ऐबरा बांध के 27 गेटों की टेस्टिंग आज से शुरू हो रही है। काली सिंध नदी का पानी बांध से छोड़ा जाएगा। इसके गेटों को बंद कर भराव क्षमता परखी जाएगी। इसमें कुल 27 गेट हैं। आसपास के गांवों में 5 दिन का अलर्ट जारी है। वहीं स्टेट हाईवे-70 (कोटा से इटावा) पर आवाजाही बंद कर दी गई है। परियोजना के तहत 749 गांवों को पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*