एडवोकेट देवेश कुमार के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई:सामुदायिक भवन मुण्डावर

0
बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक दिनांक 28/09/2024 को 12:00 बजे मेन मार्केट सामुदायिक भवन मुण्डावर में रखी गई जिसकी व्यवस्था कुलदीप भारतीय के द्वारा को गयी, बैठक  कैप्टेन रोहिताश्व बिरसंगवास अध्यक्षता में सभा आयोजित की,अमर सिंह बंशीवाल पूर्व प्रदेश प्रभारी, जिला अध्यक्ष हितेश रसगोन,जिला प्रभारी विजय मेघवाल,ने अपने अपने वक्तव्य देते हुए पार्टी के विस्तार पर चर्चा की व ब्लॉक मुण्डावर की कार्यकारिणी का विस्तार किया एडवोकेट देवेश कुमार की अनुसंशा पर  
विधानसभा प्रभारी रोहिताश्व जी बिरसंगवास
विधानसभा प्रभारी रामेश्वर जी माजरा
उपाध्यक्ष अमन चौधरी जी सिरोड़ खुर्द
महासचिव किशन लाल जी पार्षद मुंडावर
सचिव राहुल सोनी जी अजरका
कोषाध्यक्ष सोनू बावरिया जी शिलगाँव उक्त पदों पर नियुक्त किया व फूल मालाएं पहनकर नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित किया,नीरज रासगोन,भीमसिंह,अनिल बजाज व अन्य बहुजन समाज पार्टी के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*