*घटना का विवरण*
दिनांक 18 9 2024 को परिवादी ने एक रिपोर्ट इस आस्य की पेश कि की उसकी नाबालिक लड़की खेत में न्यार काटने गई थी, जहां पर अब्बास उर्फ बिहारी असर खान जाति मेंव निवासी मिर्जापुर ने लड़की के साथ जबरदस्ती गलत काम किया के संबंध में प्राप्त रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबंद कर अनुसंधान आरंभ किया गया।
*कार्यवाही का विवरण*
घटना के संबंध में मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर तकनीकी सहायता से मुलजिम के संबंध संभावित ठिकानों पर दबीश दी जाकर मूलीजिम को दस्तयाब कर बाद तफतीश के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तारशुदा आरोपी*
1.अब्बास उर्फ बिहारी पुत्र असर खान उम्र 24 साल जाति मेंव निवासी मिर्जापुर थाना किशनगढ़ बास।
*टीम का विवरण*
1. जितेंद्र सिंह उo निo थाना अधिकारी पुलिस थाना किशनगढ़ बास
2. रमेश कांस्टेबल 335 पुलिस थाना किशनगढ़ बास
3. प्रदीप कांस्टेबल 452 पुलिस थाना किशनगढ़ बास
4. संदीप कांस्टेबल 1152 पुलिस थाना किशनगढ़ बास सफलता प्राप्त करने में अहम भूमिका रही।