नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

0

पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज राजस्थान द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धर पकड़ अभियान के तहत मनीष कुमार भा. पु. से. पुलिस अधीक्षक खैरथल तिजारा के निर्देशन व रतन लाल भार्गव आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला खैरथल तिजारा एवं राजेंद्र सिंह निर्वाण आईपीएस वृताधिकारी, वृत किशनगढ़ बास के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना किशनगढ़ बास थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह उo निo एवं थाना स्तरीय टीम द्वारा नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई है।

 *घटना का विवरण*

 दिनांक 18 9 2024 को परिवादी ने एक रिपोर्ट इस आस्य की पेश कि की उसकी नाबालिक लड़की खेत में न्यार काटने गई थी, जहां पर अब्बास उर्फ बिहारी असर खान जाति मेंव निवासी मिर्जापुर ने लड़की के साथ जबरदस्ती गलत काम किया के संबंध में प्राप्त रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबंद कर अनुसंधान आरंभ किया गया।

 *कार्यवाही का विवरण*

 घटना के संबंध में मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर तकनीकी सहायता से मुलजिम के संबंध संभावित ठिकानों पर दबीश दी जाकर मूलीजिम को दस्तयाब कर बाद तफतीश के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।

 *गिरफ्तारशुदा आरोपी*

1.अब्बास उर्फ बिहारी पुत्र असर खान उम्र 24 साल जाति मेंव निवासी मिर्जापुर थाना किशनगढ़ बास।

 *टीम का विवरण*

1. जितेंद्र सिंह उo निo थाना अधिकारी पुलिस थाना किशनगढ़ बास

2. रमेश कांस्टेबल 335 पुलिस थाना किशनगढ़ बास

3. प्रदीप कांस्टेबल 452 पुलिस थाना किशनगढ़ बास

4. संदीप कांस्टेबल 1152 पुलिस थाना किशनगढ़ बास सफलता प्राप्त करने में अहम भूमिका रही।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*