जयपुर ACB की टीम ने अलवर में बड़ी कार्रवाई की है। ACB ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता दिव्यांक त्यागी को ढाई लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। साथ ही भरतपुर ACB टीम ने त्यागी के अलवर के अंबेडकर नगर में F ब्लॉक स्थित घर पर शाम को छापा मारा। जानकारी के अनुसार, कार्रवाई के दौरान 55 लाख रुपए से अधिक नोट गिने जा चुके हैं। उसके कमरे में बेड, बैग और थैलियों में नोट मिले हैं। |