तिजारा थाना क्षेत्र के टोल टैक्स के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं उसकी मां व पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। जिना जिला अस्पातल अलवर में इलाज जारी है।
मृतक के जीजा कृष्ण कुमार ने बताया कि तावडू हरियाणा निवासी 42 वर्षीय किशोर पुत्र रामकुमार जाटव अपनी मां लक्ष्मी देवी और पत्नी माया के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के घर खैरथल आ रहे थे। रास्ते में तिजारा टोल के समीप तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंद डाला। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को उपचार के लिए तिजारा अस्पताल लाया गया। जहां से अलवर रैफर किया गया। रास्ते में किशोर जाटव की मौत हो गई। वहीं पत्नी माया देवी और मां लक्ष्मी देवी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मृतक के पांच बच्चे हैं।