दिनांक 22.09.2024 को 220 केवी जीएसएस किशनगढ़ बास पर आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक 220 केवी जीएसएस किशनगढ़ बास एवं 132 केवी जीएसएस तिजारा से निकलने वाले सभी 33 केवी फीडरो पर विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
एवं 132 केवी जीएसएस खैरथल पर आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते दिनांक 22.09.2024 को प्रातः 07:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक 132 केवी जीएसएस अनाज मण्डी खैरथल से निकलने वाले 33 केवी फीडर मातोर एवं अनाज मण्डी की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। जिसके कारण इनसे निकलने वाले सभी 11 केवी फीडरो की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। जिनमें 11 केवी फीडर बाईपास (कलैक्ट्रेट), शैलजा, अम्बेडकर चौक, हरियाली भी शामिल है। यह जानकारी श्री रामरतन, अधिशाषी अभियंता (पवस), जयपुर डिस्कॉम, किशनगढ़ बास ने दी।
(रामरतन)
अधिशाषी अभियन्ता (पवस) जयपुर डिस्कॉम, कि. बास Executive Engineer (O&M) J.V.V.N.L. K.G. Bas