खैरथल-तिजारा जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट किशोर कुमार (IAS) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा टपूकडा SDM लाखन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
जयबीर सिंह @जयपुर भूमि खैरथल तिजारा।
टपूकड़ा कस्बे के विजड़म वर्ल्ड स्कूल में "एक पेड़ माँ के नाम " अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें खैरथल-तिजारा जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट किशोर कुमार (IAS) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा टपूकडा SDM लाखन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में "एक पेड़ माँ के नाम अभियान" में उत्क्रष्ट योगदान करने वाले शिक्षकों एव छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया गया। अब तक विधालय के शिक्षकों एव छात्र - छात्राओं के द्वारा इस अभियान के तहत लगभग 1000 पौधे लगाए गए। जिला कलेक्टर द्वारा विधालय प्रागण में पौधा रोपण किया, साथ ही विधार्थीयों को पर्यावरण संरक्षण के लिए मार्गदर्शन किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डायरेक्टर अनूप यादव, उप निदेशक नेहा यादव, प्रिंसिपल रैन शर्मा , अध्यापक राकेश कुमार, विवेक शर्मा, एवं समस्त विधालय स्टाफ़ एवं विधार्थी उपस्थित रहे।