मजदूर विकास फाऊंडेशन ने जिला शिक्षा अधिकारी जिला खैरथल- तिजारा से मांगा पत्र का रिमाइंडर जवाब

BR24 NEWS (बढ़ता राजस्थान न्यूज)
0
मजदूर विकास फाऊंडेशन ने जिला शिक्षा अधिकारी जिला खैरथल- तिजारा से मांगा पत्र का रिमाइंडर जवाब
 
जयबीर सिंह @जयपुर भूमि खैरथल -तिजारा।
 बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर मजदूर विकास फाऊंडेशन के संस्थापक ताराचंद द्वारा गंभीरता से लेते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मांघा का माजरा को पुन : संचालित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी जिला खैरथल तिजारा से मांगा जवाब अगर जवाब नहीं दिया तो करेंगे बड़ी कार्यवाही।

 कार्यालय अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद खैरथल द्वारा पत्र क्रमांक :- जि. प. खै. ति. 2024/375-76 के संबंध में उल्लेख किया गया था कि मजदूर विकास फाउंडेशन से प्राप्त मूल पत्र भेजकर आपको सूचित किया जाता है कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मांघा का माजरा को पुनः है संचालित करने के लिए उक्त नियम अनुसार आवश्यक अनुसार कार्रवाई करें। मजदूर विकास फाउंडेशन के मूल पत्र में दो बिंदुओं पर आपके द्वारा क्या कार्यवाही की गई है,या नहीं की गई कार्यवाही से अवगत करावे व आगे की कार्रवाई के लिए मार्गदर्शन करें जिससे शिक्षा से वंचित होने वाले बच्चों का भविष्य सुधर सके।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*