देव प्रकाश पत्रकार ने गुरुदेव भास्कर भारद्वाज का चांदी का मुकुट पहनाकर साफा बांधकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया भव्य स्वागत
देवप्रकाश पत्रकार एवं कार्यक्रम की महान हस्तियों द्वारा साफा बांधकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
जयबीर सिंह ब्यूरो हैड (कोटकासिम)
कोटकासिम के लाडपुर में देव प्रकाश पत्रकार के पुत्र जन्म के कुआं पूजन के उपलक्ष में कोटकासिम से आध्यात्मिक जगत की महान हस्ती पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान के संस्थापक गुरुदेव भास्कर भारद्वाज आशीर्वाद देने पहुंचे। इस दौरान देव प्रकाश पत्रकार ने गुरुदेव भास्कर भारद्वाज को चांदी का मुकुट पहनाकर साफा बांधकर स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर देव प्रकाश द्वारा कोटकासिम नगर पालिका चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी और राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला उपाध्यक्ष कपूर चंद्र वशिष्ठ का भी साफा बांधकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
इस दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने धर्म संदेश दिया और बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की!
इस पावन अवसर पर पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम के संस्थापक एवं विख्यात ज्योतिषी गुरुदेव भास्कर भारद्वाज, चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी, राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला उपाध्यक्ष कपूर चंद्र वशिष्ठ, विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री मुकेश सैनी कुन्जी लाल शर्मा, किशनलाल शर्मा,सुबे सिह शर्मा, सत्यवीर शर्मा,भूदेव शर्मा, रामप्रसाद यादव,सुबे सिंह यादव, कृष्ण यादव , निभय नारायण स्वामी, सतपाल यादव,पवन कुमार,पवित्र मनन दीप से सत्संग सचिव संस्कार उर्फ गोली प्रजापत, मीडिया प्रभारी पवन योगी, भागीरथ भारद्वाज,हीरालाल लखेरा, सनी कुमार, देवप्रकाश पत्रकार, जयबीर सिंह पत्रकार , मंगल देव शर्मा सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।