पार्टी में शामिल हुऐ नए पदाधिकारियों माल्यार्पण कर किया स्वागत सत्कार।
संवाददाता==अनिल बजाज (मुंडावर)
मुंडावर उपखंड स्तर पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन आयोजन में शरिक हुए सभी सदस्यों ने विश्व रत्न बाबा डॉक्टर साहब भीमराव अम्बेडकर व साहब काशीराम के साथ साथ जिसने भारत देश को देशभक्ति का नारा दिया था सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है। व इंकलाब जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद का नारा आज भी हम हिंदुस्तानियों के रगों में दौड़ता है वीर शहीद भगत सिंह के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। व भारत माता के लिए शहीद हुए वीर शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर,साहब काशीराम, शहीद भगत सिंह अमर रहे अमर रहे के नारे लगाये।
साथ ही उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभी लोगो को संबोधित किया गया।जिसके बाद बैठक में उपस्थित लोगो ने बहुजन समाज पार्टी के रिति निति पर विस्तार से चर्चा की गई। व मुंडावर ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में देवेश कुमार एडवोकेट को जिम्मेदारी सौंपी गई।विधानसभा प्रभारी रोहिताश, दूसरे विधानसभा प्रभारी रामेश्वर दयाल,विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट देवेश कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष अमन चौधरी, विधानसभा महासचिव पार्षद किशन लाल सांवरिया , विधानसभा सचिव राहुल सोनी, विधानसभा कोषाध्यक्ष सोनू बावलिया,आदि को पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में आए हुए पार्टी के कार्यकर्ता एडवोकेट अमर सिंह बंसीवाल पूर्व प्रदेश प्रभारी जॉन कोऑर्डिनेटर, जिला प्रभारी विजय मेघवाल, दूसरे जिला प्रभारी सीताराम गोठवाल, जिला अध्यक्ष खैरथल तिजारा हितेश रसगन, जिला उपाध्यक्ष अनिल भांडोरिया, जिला महासचिव अमित पार्षद, जिला सचिव मनोहर लाल सूबेदार,जिला कोषाध्यक्ष नीरज रसगन, इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट देवेश कुमार द्वारा सभी का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया व
बहुजन समाज पार्टी नेता बहन कुमारी मायावती के हाथों को मजबूत करके पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया साथ के साथ जय भीम जय संविधान बाबा साहब अमर रहे साहब काशीराम अमर रहे शहीद भगत सिंह अमर रहे बहन कुमारी मायावती जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाए गए इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।