गुजरात हादसे में मृत्यु होने पर मुंडावर कस्बे में रखी शोक सभा

0


गुजरात के हिम्मतनगर के पास हादसे में सिंधी समाज के युवकों की मृत्यु होने पर मुंडावर क़स्बा  स्थित झूलेलाल मंदिर परिसर में स्थानीय समाज के लोगों ने शनिवार सांय  5.15 बजे एक शोक सभा का आयोजन किया। इसमें मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। सिंधी समाज के बाबा गिरधारीलाल व सिंधी नवयुवक मंडल अध्यक्ष कुंदन मानवानी ने बताया कि गुजरात के हिम्मतनगर के समीप सात युवकों की एक दुर्घटना में असमय मृत्यु हो गई थी। इससे सारा सिंधी समाज स्तब्ध है। सभी युवकों की उम्र 22 से 28 वर्ष है। शनिवार को क़स्बा स्थित झूलेलाल मंदिर में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए कैडल जलाकर, अरदास कर एवं  2 मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष महासिंह चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजयकुमार, मोतीराम रामनानी, गुरूमुख आहूजा, योगेश बालचंदानी, वीरूमल मनवानी, कन्हैयालाल समनानी,  माधू रामनानी, मनीष तनवानी,  रमेश तनवानी स्टूडियो, गुरूमुख समनानी,  तोलाराम,  रमेश तनवानी,  राहुल रोघा, नरेश रामचंदानी, शंकर  रामचंदानी, सोनू मनवानी, टिंकू मनवानी,  बॉबी  तनवानी,  अन्नू गोकानी सहित  सर्व समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*