बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी ने 'नवो बाड़मेर' अभियान चलाया। अभियान के तहत शहर के प्रमुख रास्तों पर मेगा सफाई ड्राइव की शुरुआत की गई। इस दौरान कलेक्टर खुद सड़कों पर उतरीं और वह गंदगी फैलाने वालों को भी फटकार लगाईं। टीना डाबी ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा- यदि सफाई नहीं हुई तो दुकान बंद करवा दूंगी। आज तो प्रशासन पुरानी गंदगी को साफ कर रहा है, लेकिन कल से आप सभी को रेगुलर सफाई करनी है।