UP में बदायूं के MP इंटरनेशनल स्कूल की टीचर्स ने बच्चों को मोबाइल से दूर करने के लिए एक अवेयरनेस प्लान बनाया है। वीडियो में एक टीचर आंखों पर पट्टी बांधे रोती नजर आती है। टीचर्स के पूछने पर कहती है कि ज्यादा मोबाइल देखने से आंखों से खून आ रहा है। इसे देख बच्चे सहम जाते हैं। इस दौरान एक टीचर बच्चों को मोबाइल देती है लेकिन बच्चे लेने से मना कर देते हैं। बच्चों से मोबाइल छुड़ाने का यह तरीका अच्छा है। |